जिले के सपाइयों ने समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की जयंती मनाई

बहराइच l प्रखर समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र  की  जयंती बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मनाई गई जिसमें जनेश्वर  के कृतृत्व व व्यक्तित्व पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला तथा समाजवादी आंदोलन में जनेश्वर मिश्र  के योगदान पर चर्चा की गई इस अवसर पर  गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट तथा संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ० आशिक अली ने किया।

इस अवसर पर गोष्ठी में स्व० जनेश्वर  के जीवन पर प्रकाश डालते हुए  जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र  सात बार केंद्र में मंत्री रहे लेकिन अपने जीवनकाल में न तो अपना घर बना पाए और न गाड़ी खरीद सके यह उनकी ईमानदारी की एक मिसाल है श्री यादव ने कहा कि जो लोग सिर्फ अपने लिए जीते है उनका कभी इतिहास में नाम नही रहता लेकिन जो लोग समाज ओर देश के लिए जीते है उनका इतिहास लिखा जाता है स्व० मिश्र जीवन ने भले ही गाड़ी या मकान के मालिक नही बन सके लेकिन उनके नाम आज एशिया का सबसे बड़ा जनेश्वर मिश्र जी के नाम पर पार्क सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव  ने बनाकर स्व० जनेश्वर जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।

पूर्व विधायक के०के० ओझा  ने स्व० जनेश्वर मिश्र जी को गरीबो और पिछड़ों तथा दलितो का असली पैरोकार बताया। गोष्ठि में महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद मौर्या, जफ़र उल्ला खा’बंटी’,कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान,  देवेश चन्द मिश्र, डॉ० विकासदीप वर्मा, रविन्द्र तिवारी, डा० राजेश तिवारी, शकील मेकरानी, पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि, जयंकर सिंह, राजेश चौधरी,  रामकुमार कौलिक आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पूर्व सी०एम०एस जिला अस्पताल बहराईच डा० महेश्वरी पांडेय का पार्टी कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया तथा उनका माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के जिला सचिव सोनू चौधरी, आबाद अहमद खां, अहद खान, हलीम अहमद,आमिर अली, फैज़ सिद्दीकी, मिंटू सिंह, राकेश कुमार टेकरीवाल, अजितेश पांडेय, नदीमुल हक तन्नू, रामजी यादव, विश्राम यादव, आंनद सिंह सेंगर, पम्मू तिवारी,  फरीद अंसारी, गौरव यादव, कर्मराज वर्मा, राजीव तिवारी आदि पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
यह जानकारी समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता ने एक  विज्ञप्ति में दी।Attachments area

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक