छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मचाया धमाल
मुख्य अतिथियों ने विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
भास्कर समाचार सेवा
सिरसागंज। नगर के सोथरा रोड स्थित प्रतिष्ठित डिवाइन इंटरनेशनल अकादमी में विद्यालय का दसवां स्थापना दिवस मनाया गया। नवीन शास्त्री के सानिध्य में विधि विधान से हवन यज्ञ पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता वागेश जी, पूर्व विधायक हरिओम यादव, इंजीनियर अतुल प्रताप सिंह, संजय विनायक जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्रज गोपाल गुप्ता, ब्लाक प्रमुख मदनपुर प्रतिनिधि जोगेन्द्र सिंह यादव, अशोक जैन, केदार सिंह यादव, ठा. राघवेंद्र सिंह, विपिन शिवहरे भविष्य ज्योति पब्लिक स्कूल सारख के डायरेक्टर आशीष जादौन, रीना सिंह गुरुदत्त का विद्यालय के प्रबंधक राकेश सक्सेना, देव शरण आर्य, आलोक यादव ने माल्यार्पण पटका एवं आध्यात्मिक पुस्तक देकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने प्लास्टिक की पॉलीथिन झांसी की रानी लक्ष्मीबाई हनुमान चालीसा सहित अन्य प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम के डेकोरेशन से लेकर स्वागत के बैज विद्यार्थियों ने बड़े ही आकर्षक तरीके से हैंडीक्राफ्ट द्वारा बनाई तथा हैंडीक्राफ्ट का सामान बनाकर विद्यालय में प्रदर्शनी लगाई गई। हैंडीक्राफ्ट द्वारा विद्यालयों में कई जगह सेल्फी प्वाइंट बनाऐ वही वागेश जी ने कहा कि विद्यालय ही एक ऐसी फैक्ट्री है जिसमें मनुष्य को संस्कार शिक्षा देकर इंसान बनाया जाता है। बच्चों को धन का रोबोट मत बनाओ शिक्षा के साथ-साथ संस्कार दें जिससे समाज व देश हित में बच्चे बड़े होकर कार्य कर सकें। साथ ही मुख्य अतिथि एवं विद्यालय परिवार ने मेधावी छात्र छत्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही गरिमा आर्य ने विद्यालय की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि विगत 10 वर्षों में विद्यालय शिक्षा जगत में अग्रणी है। विद्यार्थियों ने डिवाइन इंटरनेशनल अकादमी में शिक्षा ग्रहण कर बहुत से विद्यार्थियों ने अच्छी जॉब एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम में आए सभी नगर के गणमान्य लोग अभिभावक शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। अतिथियों ने प्रस्तुत बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम व विद्यालय की क्रियात्मक गतिविधियों, विज्ञान प्रदर्शनी के मॉडल, आर्ट एंड क्राफ्ट गैलरी, योग की महत्ता, आहार विहार की जीवन में आवश्यकता व बच्चों द्वारा प्रस्तुत हनुमान चालीसा नृत्य की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर राकेश सक्सेना, मैनेजिंग डायरेक्टर देव शरण आर्य, डायरेक्टर आलोक यादव, अरविंद यादव, कमलेंद्र सिंह केदार सिंह यादव, विद्यालय की प्रधानाचार्या गरिमा आर्य आदि उपस्थित रहे।