भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। कस्बा में जीटी रोड पर अवैध रूप से बैखौफ होकर फर्राटा भर रहे डग्गेमार वाहनों के विरूद्ध बुधवार को संभागीय परिवर्तन परिवहन विभाग द्वारा अभियान चलाया गया। जिससे डग्गेमार वाहन चालकों में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा। अभियान के दौरान एआरटीओ द्वारा 4 स्कूली वाहन व दो डग्गेमार वाहनों पर कार्रवाई की गई।
बता दें कि पंत चौराहे से चारों दिशाओं एटा रोड, अलीगढ़ रोड, कासगंज रोड तथा हाथरस रोड पर डग्गेमार वाहन दिनभर फर्राटे भरते हुए देखे जा सकते हैं। जिससे परिवहन विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। बुधवार को एआरटीओ अलीगढ़ ने पंत चौराहे पर डग्गेमार वाहनों के लिए अभियान चलाया तो डग्गेमार वाहन स्वामियों में खलबली मच गई।
अभियान के तहत एक डग्गेमार बस, एक मैजिक व अलीगढ़ रोड पर स्थित एपीएस स्कूल की 4 बसों को सीज किया गया।
खबरें और भी हैं...
बांग्लादेश में छा सकता है अंधेरा…
बड़ी खबर, दुनिया