मण्डलायुक्त ने वैक्सीनेशन कैम्प का किया निरीक्षण

मिर्जापुर। 

मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने बुधवार को विभिन्न स्कूलों में 15 से 17 आयु वर्ग के युवाओंं/छात्र-छात्राओ को लगाये जाने वाले वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नटवां स्कूल मे मात्र 3 छात्रो को दोपहर 1 बजे तक वैक्सीनेशन किया गया था। इसी प्रकार डेफोडिल पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब में निरीक्षण के दौरान 15 छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन लगा हुआ पाया गया। मण्डलायुक्त ने जनपद के सभी प्राधानाचार्यो को निर्देशित करते हुये कि छात्र-छात्रो के अभिभावको से दूरभाष पर वार्ता कर अथवा संदेश भेजकर अधिक से अधिक पात्र छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन लगवाने हेतु स्कूल लाने हेतु प्रेरित किया जाय। निरीक्षण के क्रम में कोतवाली शहर में पुलिसकर्मियो को लगाये जाने वाले वैक्सीनेशन कैम्प का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें 45 पुलिस कर्मियो के द्वारा बूस्टर डोज लगवाया जाना पाया गया।

उन्होने जनपद के सभी थानाध्यक्षो को निर्देशित करते हुये कहा गया कि निर्वाचन कार्य के दृष्टिगत सभी पुलिस कर्मियो का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित रहें तथा जिनका दोनो डोज लग चुका हैं और 9 माह पूर्ण हो चुके है सभी को बूस्टर लगवाना सुनिश्चित किया जाय। ताकि निर्वाचन के दौरान कोरोना जैसी महामारी से बचा सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें