दिव्यांगजनों की सहायता हेतु जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र द्वारा दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन

रुड़की। लंढौरा स्थित पंचायत घर मे दिव्यांगजनों की सहायता हेतु जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र द्वारा समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान मे व ऐलिम्को कानपुर के सौजन्य से एक दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों के लिये राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाआंे की जानकारी देने के साथ ही दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, ट्राईसाईकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर, कान की मशीन आदि वितरित किये गये।

जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र द्वारा समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में लंढौरा के पंचायत घर में आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को दिव्यांगता से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने वाली पुस्तक/ब्रोशर वितरित किये गये। शिविर में दिव्यांगजनो से विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान प्रमाण पत्र बनवाने का आह्वान करते हुए यूडीआईडी के फार्म भरवाये गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग, वृद्धास्था व विधवा पेंशन के फार्म भरवाये गये। मानसिक व शारीरिक जानकारी उपलब्ध कराते हुए उनसे बचाव की जानकारी दी। शिविर में पहंुचे चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगजनों के लिये केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। इस दौरान कोरोना से बचाव व उपचार की बाबत भी जानकारी देते हुए बताया गया कि टीकाकरण कोरोना से बचाव के लिये अति आवश्यक है, सरकार की गाइडलाईन का पालन कर खुद को कोरोना से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर नवांगतुक समाज कल्याण अधिकारी अमन, सरिता सैनी, जया, अनुराधा, प्रियांशी, निधि सैनी, रश्मि, दिनेश, बलकरण, गणेश शुक्ला ने शिविर में अपना योगदान दिया।

खबरें और भी हैं...