डीएम व अश्विनी सड़क दुर्घटना में घायलों का जिला अस्पताल पहुंच कर हालचाल मालूम किया तथा मुख्य चिकित्साधीक्षक को सभी घायलों का पूर्ण गंभीरता के साथ समुचित उपचार करने के दिए निर्देश


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा थाना मण्डावर क्षेत्रान्तर्गत मालन नदी के पास नांगल रोड पर एक रोडवेज बस व ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत में घायल होने वाले 17 यात्रियों का जिला अस्पताल पहुंच कर हालचाल मालूम किया और उन्हें समुचित उपचार का भरोसा दिलाया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधीक्षक को निर्देश दिए कि सभी घायलों का पूर्ण गंभीरता के साथ समुचित उपचार उपलब्ध कराएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरते।
उन्होंने बताया कि आज प्रातः लगभग 09ः30 बजे एक रोडवेज बस यात्रियों को भरकर नांगल की ओर से बिजनौर की ओर आ रही थी, जैसे ही बस नं0 यूपी 20टी/3548 मालन नदी के पास पहुंची तो बिजनौर की ओर से जा रहे एक टैंकर नं0 एमएच49/0377 ने उसमें जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके नतीजे में बस में सवार एक यात्री की उपचार के दौरान मौत हो गई तथा अन्य 17 यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें समुचित उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है तथा मृतक के शव को पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें