भास्कर समाचार सेवा
बुलन्दशहर। सेना में अल्पकालिक भर्ती ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर सेना की तैयारी कर रहे नौजवानों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। विरोध कर रहे नौजवानों द्वारा लगातार दो दिन जनपद में उपद्रव मचाने के मामले भी सामने आ चुके हैं। ऐसे ही आक्रोशित नौजवानों को समझाने के लिए जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार ने कमान संभाल ली है।
शनिवार को सुबह 5 बजे से ही जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार ने जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए यमुनापुरम, गंगानगर, ट्रांसपोर्टनगर, नहर पटरी, टाडा स्टेडियम व नगर जहांगीराबाद का भ्रमण किया। इन स्थानों पर सेना की तैयारी कर रहे नौजवानों से संवाद स्थापित कर दोनों ही अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने तथा भीड़ का हिस्सा न बनने की अपील की। इसके साथ ही युवाओं से माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में प्रशासन को सूचना देने की अपील की।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ विशेष : चार जोन में 107 बीटों के रक्षक करेंगे 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025