
बहराइच। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अन्य अधिकारियों के साथ जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 282-बलहा, 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज के नामांकन कक्ष, कलेक्ट्रेट परिसर, सेल्फी प्वाईन्ट, शिकायत प्रकोष्ठ, वीडियो अवलोकन टीम कक्ष, एमसीएमसी कक्ष व मीडिया सेन्टर इत्यादि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। नामांकन परिसर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त तथा मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, पयागपुर के राजीव कुमार सिसोदिया, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।