
भास्कर समाचार सेवा
इटावा। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा नवरात्रि व रामनवमी के त्योहार की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना बलरई क्षेत्र अंतर्गत स्थित माता ब्रह्माणी देवी मंदिर पर लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था एवं मंदिर में श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने स्थानीय पुलिस प्रशासन से कहा कि मेले में पूरी तरह चौकसी वरती जाए तथा वाहनों पर कोई भी सवारी लटकती हुई दिखाई न दे संदिग्धों पर भी नजर रखी जाए।
इस दौरान एसडीएम कौशल कुमार व सीओ अतुल प्रधान समेत अन्य मौजूद रहे।















