
- गोल्डन कार्ड़ बनाने में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के दिये निर्देश
- 15 दिन में प्रगति में सुधार न होने पर होगी कार्यवाही – डीएम
मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा के दौरान पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने में शिथिलता बरतने पर सीएचसी मैनेजर के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने, निर्धारित तिथि को गांव पहुंचकर कैंप आयोजित न करने वाले बीएलई की आईडी डिलीट कराए जाने, 15 दिन में प्रगति में सुधार न होने पर सीएचसी ई- गवर्नेंस के विरुद्ध शासन को लिखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बार-बार निर्देशों के बाद भी गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
डीएम ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना मंे पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाने में विलम्ब के कारण पात्र गरीब व्यक्ति बीमार होने पर अपना इलाज निःशुल्क नहीं करा पा रहे हैं। उन्होने कहा कि गोल्डन कार्ड धारकों को इम्पेनल्ड चिकित्सालयों में योजना के तहत 5 लाख रू. तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा मुहैया करायी गयी है ताकि निर्धन व्यक्ति को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें, आयुष्मान भारत योजना के लागू होने पर गोल्डन कार्ड धारक व्यक्ति को गंभीर बीमारियों का इलाज मुफ्त में मिल रहा है। उन्होने कहा कि 10 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले ’’आयुष्मान पखवाड़ा’’ में आशा वार सूची बनाकर उपलब्ध कराई जाए, किस गांव में किस तिथि को गोल्डन कार्ड बनाने हेतु कैंप आयोजित होगा उसका भी विवरण उपलब्ध कराया जाए। जिस तिथि को गांव में गोल्डन कार्ड बनाने हेतु कैंप आयोजित हो बीएलई प्रातः 10 बजे से 03 बजे तक कैंप स्थल पर उपस्थित रहकर शेष लोगों के गोल्डन कार्ड बनाएं, कैंप में पूरे समय गांव का कोटेदार, संबंधित आशा, सचिव, रोजगार सेवक भी मौजूद रहकर गोल्डन कार्ड बनवाने में सहयोग करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गरीबों को अब अपने और अपने परिवार की गंभीर बीमारियों का इलाज कराने में कठिनाई नहीं होगी, जनपद में इस योजना में इम्पैनल्ड राजकीय जिला चिकित्सालय पुरूष, महिला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेवर, किशनी, सुल्तानगंज, भोगांव, कुचेला, बरनाहल, घिरोर, करहल, कुरावली में तथा निजी चिकित्सालय हेमा आई हाॅस्पीटल, शिवानी हाॅस्पीटल, जेबी मैमोरियल हास्पीटल, डा. रागिनी अग्रवाल नर्सिंग होम, मैनपुरी नर्सिंग होम, सिटी हाॅस्पीटल, आर्यों एण्ड फैक्चर नर्सिंग होम, पाठक हाॅस्पीटल मंे पूरे वर्ष में 05 लाख रू. तक का मुफ्त इलाज होगा।
मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने नोडल अधिकारी को आदेशित करते हुये कहा कि अभी बड़ी संख्या में पात्र लोगों के गोल्डन कार्ड बनने से शेष हैं, जिन लोगों के गोल्डन कार्ड बनने हैं, आशा द्वारा उनके घर पर किस तिथि को गांव में कैंप आयोजित होगा, किस स्थान पर होगा, की पर्ची उसके घर पर उपलब्ध करायें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ए.के. पाण्डेय, परियोजना निदेशक के.के. सिंह यादव, जिला विकास अधिकारी प्रवीन कुंमार राय, जिला पूर्ति अधिकारी उबैदुर्रहमान, जिला पंचायत राज अधिकारी स्वामीदीन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द कुमार, नोडल अधिकारी डा.आरपी सिंह, जिला समन्वयक शिशुपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।










