डीएम, सीडीओ ने सैंजनी नदी के तट पर किया पौधरोपण

इमरान हुसैन
बिलासपुर/रामपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ और मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने तहसील बिलासपुर के ग्राम मुल्लाखेड़ा में स्थित सैंजनी नदी के तट पर पौधरोपण करके नदी संरक्षण के लिए जिला प्रशासन की मुहिम का शुभारम्भ किया।
राष्ट्रीय स्तर पर महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा कैच द रैन कार्यक्रम के शुभारम्भ के उपरान्त जनपद में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न तरीकों से नदी के जल, बरसात का जल और जल के दैनिक उपयोग की प्रक्रिया में व्यवहार परिवर्तन करके जल संरक्षण को प्रभावी तरीके से लागू कराने के लिए विस्तृृत कार्ययोजना तैयार करायी गई है।
जिलाधिकारी ने मुल्लाखेड़ा पहॅुचकर पानी पंचायत में सम्मिलित होकर ग्रामीणजनों को जल संरक्षण के महत्व और उसमें जनसहभागिता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद में पिछले वर्ष के दौरान भी जल संरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए गए थे जिसका सकारात्मक परिणाम यह हुआ है कि पिछले वर्ष में 04 ब्लाक डार्क जोन में थे परन्तु वर्तमान में एक मात्र चमरौआ ब्लाक डार्क जोन में है। पानी का संकट हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए जीवन का संकट उत्पन्न कर रही है। हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने व्यवहार में परिवर्तन करके अपनी आने वाली पीढ़ी को प्राकृतिक संसाधन उपहार स्वरूप प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बिलासपुर तहसील में प्रगतिशील किसानों की संख्या अधिक है। वे किसान भी ऐसी फसलें उगाए जिनसे न्यूनतम जल अवशोषण से ही बेहतर उपज मिल सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिले में नदी जल संरक्षण, तालाबों के सौन्दर्यीकरण से लेकर सरकारी कार्यालय व विभिन्न प्रतिष्ठानों में रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार कराए जा रहे है। सभी की सामूहिक भागीदारी ही जल संकट से बचाव के लिए कारगर उपाय है।
सैंजनी नदी के 16 कि.मी. क्षेत्र में सिल्ट सफाई, तटबन्ध, पौधरोपण और 05 चेक डैम तैयार करने की प्रक्रिया के शुभारम्भ के साथ ही बहल्ला नदी एवं बैगुल नदी पर भी चेक डैम एवं नदी के जलधारण क्षमता में विकास तथा तटीय क्षेत्रों में जल स्तर को बढ़ाने के लिए 15 जून तक जरूरी कदम उठाते हुए नदियों को प्राकृतिक और आर्कषक स्वरूप प्रदान किया जायेगा।
जल संरक्षण के प्रति जागरूकता और इस अभियान को जन-जन तक पहॅुचने के लिए जिले की सभी ग्राम पंचायतों में पानी पंचायतों का आयोजन 27 अप्रैल से 09 मई 2022 तक कराया जायेगा, जिसमें गांव के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए उन्हें जल संरक्षण हेतु जरूरी उपाए अपनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
जिलाधिकारी के मुल्लाखेड़ा में कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख कुलवन्त सिंह औलख, उपजिलाधिकारी बिलासपुर निरंकार सिंह, डिप्टी कलेक्टर मयंक गोस्वामी, डीसी मनरेगा प्रभुदयाल सहित अन्य अधिकारीगण एवं ग्राम प्रधान व ग्रामीणजन मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले