शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निर्माणाधीन राजकीय बालिका इंटर कालेज अजीज गंज का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता देखी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजीजगंज का निर्माण 482.17 लाख की लागत से कराया जा रहा है। कार्यों की धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि0 को नोटिस जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराया जाए।
उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि कार्यों की गुणवत्ता की जांच टीम बनाकर कराई जाए और नियमानुसार थर्ड पार्टी द्वारा इंस्पेक्शन भी समय-समय पर कराया जाए। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गुणवत्ता में कोई भी कमी पाई गई तो कड़ी कार्यवाही के साथ-साथ रिकवरी भी कराई जाएगी। उन्होंने लेवलिंग, बाउंड्री वॉल, गेट, वायरिंग आदि कार्य तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिससे समय से हैण्ड ओवर की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके। निरीक्षण के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो0 खालिद भी उपस्थित रहे।