
संदना-सीतापुर। दो दिन पूर्व 84 कोशीय परिक्रमा को लेकर दैनिक भास्कर ने बदहाल 84 परिक्रमा मार्ग को लेकर खबर प्रकाशित की थी। जिसमे भारी परिक्रमा मार्ग से लेकर साफ सफाई में भारी कमियां दिखाई गई थी जिसको लेकर जिले के जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए आज पड़ाव स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
बताते चले कि संदना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 84 कोसी परिक्रमा के प्रथम पड़ाव स्थल कोरौना का आज जिला अधिकारी सीतापुर विशाल भारद्वाज द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। डीएम द्वारा औचक निरीक्षण की सूचना पर विकासखंड गोंदलामऊ के अधिकारियों व कर्मचारियों में आप आबू की स्थिति बन गई सभी अधिकारी तत्काल स्थानों पर पहुंचने लगे। सोमवार के दिन 84 कोसी परिक्रमा को लेकर के जिलाधिकारी ने पहले पडाव स्थल कोरोना स्थित द्वारिकाधीश मंदिर का जायजा लिया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी काजल रावत तथा सहायक विकास अधिकारी मनोज सिंह को 84 कोसी परिक्रमा में पडने वाले पड़ाव के रखरखाव व सफाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शौचालयों की संख्या जानी इस दौरान प्रथम पड़ाव का निरीक्षण करते हुए द्वितीय पडाव स्थल हरैया हरदोई जनपद के बॉर्डर तक मार्गों का निरीक्षण किया और पेयजल के बारे में जानकारी ली। जहां जहां मार्ग खराब है वहां दुरुस्त कराने के लिए दिशा निर्देश दिये। इस दौरान प्रथम पड़ाव कोरोना स्थित द्वारिकाधीश तीर्थ में साफ-सफाई व जल भराने के निर्देश दिए। पड़ाव वाले दिन बिना कटौती बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फटकार लगाई कि परिक्रमा मार्ग की मरम्मत अभी तक पूरी नहीं हुई है कल तक मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।