भूसा से भरी गाड़ियों को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री के आव्हान पर व जिला प्रशासन के आग्रह पर विकास खंड फिरोजाबाद के दान-दाताओं ने सरकारी गौशालाओं में गौवंश के भोजन के लिए भूसा और रातव दान दिया। सोमवार को भूसा से भरी गाड़ियों को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने गौशाला के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला मुख्यालय पर विकास खंड फिरोजाबाद की और आयोजित भूसा दान कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि पशुओं को चारा दान करना मानवता का सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। ऐसे कार्यक्रम से जनपद के अन्य नागरिकों को प्रेरणा लेकर गौशालाओं में चारा दान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पशु, पक्षी और अन्य जानवर व्याकुल रहते है ऐसे में अपने मानवीय कर्तव्यों का पालन करते हुए इन्हे भोजन, पानी देने से ईश्वरीय पूजा का फल मिलता है। जिलाधिकारी ने प्रधान आशा देवी, जगदीश प्रसाद, जयप्रकाश वर्मा, ज्ञान देवी, जगदीश चन्नी, आशीष कुमार, एडीओ पंचायत राकेश बाबू, बीडीओ प्रेमपाल, सचिव हरेंद्र पाल सिंह बघेल, आदित्य मिश्रा, मनोज यादव, उदय प्रताप, प्रमोद यादव, कपिल गोतम, दीपक यादव आदि का माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीडीओ चर्चित गौड, डीडीओ महेंद्र प्रताप सिंह, डीसी मनरेगा अजय कुमार, बीडीओ प्रेमपाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हरेंद्र पाल सिंह बघेल ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें