गौशाला को जाने वाले रास्ते को ठीक कराने का, डीएम ने दिया निर्देश

निरीक्षण करते डीएम

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर

जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा विकासखंड भीटी के अंतर्गत गौशाला केवारी परमानंद का औचक निरीक्षण किया गया। गौशाला तक जाने के लिए 300 मीटर तक मार्ग कच्चा तथा उबड़ खाबड़ पाया गया, जिसे ठीक कराने हेतु खंड विकास अधिकारी भीटी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान दो पशु बीमार पाए गए जिसका इलाज उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बीमार पशुओं के लिए अलग से रहने की व्यवस्था किया जाए। गौशाला पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का निर्देश दिया गया। ठंड को देखते हुए जूट के बोरों को उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पशुओं के खाने के लिए पशु आहार, चुनी ,चोकर की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, रहने की व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लिया गया। निरीक्षण के दौरान पशु आहार, भूसा ,हरा चारा उपलब्ध पाया गया। पशुओ हेतु अलाव की व्यवस्था तथा खाली स्थान पर सेड बनाए जाने का निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, उप जिलाधिकारी भीटी दीपक वर्मा तथा खंड विकास अधिकारी भीटी मौके पर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें