टीकाकरण की गति को योजनाबद्ध तरीके से संपादित कराएं जाने को डीएम ने दिए निर्देश..

लखीमपुर खीरी। 

 डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में ज़िले के सभी 15 ब्लॉको में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा टीकाकरण अभियान के अनुश्रवण एवं समन्वय हेतु नामित नोडल अफसरो संग बैठक करके उनके कार्य दायित्व बताएं।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह संबंधित ब्लॉक के बीडीओ एवं एमओआईसी से निरंतर समन्वय रखते हुए टीकाकरण की गति को योजनाबद्ध तरीके से संपादित कराएं और नियत समय तक लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित कराएंगे। इसके लिए संबंधित अधिकारीगण विशेष रूप से संचार माध्यम से अनुसरण करके प्रतिदिन प्रगति से उन्हें अवगत कराएंगे। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने नोडल अफसरों के कार्य एवं दायित्व बताएं, उन्होंने कहा कि नोडल के रूप में नामित सभी अफसरों के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसका कुशलता पूर्वक निर्वहन करें।

बैठक में ब्लाक लखीमपुर के नोडल बीएसए लक्ष्मी कांत पांडेय, फूलबेहड़ व मितौली के नोडल डीसी मनरेगा पीपी त्रिपाठी, नकहा के नोडल डीएसडब्लूओ सुधांशु शेखर, बेहजम के नोडल डीडीओ अरविंद कुमार, पलिया व बांकेगंज के नोडल पीओ चंदनचौकी यूके सिंह, बिजुआ व कुंभी के नोडल केके पांडेय, पसगवां के नोडल डीएओ अरविंद कुमार, मोहम्मदी के नोडल जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधि. वीरपाल, निघासन के नोडल डीसी-एनआरएलएम राजेंद्र कुमार श्रीवास, रमियाबेहड़ से डीपीओ संजय कुमार निगम धौराहरा व ईसानगर ब्लाक के नोडल डीडी कृषि योगेश प्रताप सिंह मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें