
पोलिंग पार्टियां बसों का अलग से कलर कोड मार्किंग की
कानपुर। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नौबस्ता गल्ला मंडी में तैयारियों का जायजा लेते हुए दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि युद्ध स्तर पर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाए, इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए । उन्होंने सभी विधानसभा वार तैयार की जा रही। कल्याणपुर विधानसभा के लिए हरा रंग, गोविंद नगर विधानसभा के लिए पिंक रंग, सीसामऊ विधानसभा के लिए लाइट पर्पल रंग, आर्य नगर विधानसभा के लिए ब्लू रंग, किदवई नगर विधानसभा के लिए पैरट ग्रीन रंग, कैंट विधानसभा के लिए ऑरेंज रंग, महाराजपुर विधानसभा के लिए डार्क ग्रीन तथा घाटमपुर विधानसभा के लिए बैगनी रंग का चयन किया गया है।पोलिंग पार्टियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए बसों का अलग से कलर कोड मार्किंग की गई है, गल्ला मंडी एवं पार्किंग स्थल पर बड़े बड़े फ्लैक्स बैनर बसों में विधानसभा लगाया जायेगा ताकि कार्मिकों को अपने विधानसभा की बस ढूढने में कोई असुविधा न हो।
मतदान किट कार्यो को देखा जिसमें मतदान हेतु आवश्यक सामग्री की पैकिंग की जा रही थी। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्मिकों को मूलभूत सुविधाए मिले इसके दृष्टिगत शौचालय, पेयजल आदि सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समस्त पोलिंग पार्टियों को 19 फरवरी को फल एवं छाछ दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इस हेतु विधानसभा वार कलर युक्त फ्लेक्स बसों में व पार्किंग स्थल में लगाए जाएंगे ताकि पोलिंग पार्टियों को अपनी बस ढूंढने में कोई असुविधा ना हो।
विधानसभा वार बस का कलर कोड तथा पोलिंग पार्टी रवाना होने का रूट चार्ट की कॉपी संलग्न। निरीक्षण के दौरान एआरटीओ उदय वीर, मंडी सचिव, पीडब्ल्यूडी विभाग के लोग उपस्थित रहे।