नवीन गौतम
हापुड़। मेरठ तिराहे के पास सीवर लाइन डालने के दौरान खोदी गई सड़क का निर्माण अभी तक न होने के कारण भयंकर धूल उड़ने से लोगो का जीना दूभर हो गया है। बता दें कि पीडब्ल्यूडी द्वारा सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क का निर्माण अभी तक नहीं किया गया है। जिस पर डीएम अनुज सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी करते हुए, तीन दिन के अंदर सड़क निर्माण कराने के आदेश दिए हैं। स्थानीय लोगो का कहना है कि पूरे दिन धूल और जाम से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवर लाइन निर्माण के दौरान यहां निर्माण खंड विभाग द्वारा सड़क की खुदाई कर पाईप लाइन डाली गई थी। जिस पर मिट्टी डालकर काम खत्म कर दिया। तहसील चौराहा से होकर रोजाना हजारों लोगों और वाहनों का आवागमन होता है, जिससे धूल के गुब्बार बन रहे हैं,लोगों और स्थानीय दुकानदारों का सांस लेना भी दुभर हो रहा है। मेरठ तिराहा व तहसील चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को यहां खड़ा होना मुश्किल हो रहा है। इस मामले में स्थानीय लोगों ने भी डीएम से शिकायत की थी। लगभग एक महीने से अधिक समय से समस्या बनी है। मामले की गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए डीएम अनुज सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी कर, इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए तीन दिन के अंदर सड़क निर्माण कर, इसकी जानकारी उपलब्ध कराने के भी आदेश दिए हैं।
खबरें और भी हैं...