डीएम को मिली शिक्षामित्र की छह महीने की एफसेंट , बीएसए से मांगा जबाब , डीएम की पाठशाला में फिर फेल हुए बच्चे

भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । डीएम की पाठशाला में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के फेल हो जाने के बाद डीएम मानवेन्द्र सिंह खासतौर पर बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देते नजर आ रहे हैं। गुरुवार की सुबह डीएम डिलारी के गांव मानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुचे और बच्चों से मुलाकात करते हुए उन्हें प्यार बाटा। डीएम मानवेन्द्र सिंह ने बच्चों के साथ पढ़ाई करना शुरू किया। जिसमें कोई बच्चा ठीक से उनके द्वारा बोर्ड पर लिखे गए हिंदी के शब्दों को नही पढ़ पाया । डीएम मानवेन्द्र सिंह ने मौजूद शिक्षकों से बच्चों को ठीक तरीके से पढ़ाए जाने की बात कही इतना ही नहीं जब उनके द्वारा हाजरी रजिस्टर चेक किया गया। वह हैरान रह गए।

एक शिक्षामित्र महिला शाहिस्ता परवीन पिछले छह माह से स्कूल ही नही आई हैं। इस पर डीएम काफी गुस्सा हुए और बीएसए से इसका जबाब दिए जाने के आदेश दिए। गौरतलब है कि डीएम को 63 बच्चों के इस स्कूल में 5 शिक्षक मिले जो मानक से अधिक थे । इसके बाद भी बच्चों का पढ़ाई में कमजोर होना हैरत कर देने वाली बात है। डीएम ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए शिक्षकों को बेहतर पढाई कराए जाने के आदेश दिए हैं। महिला शिक्षामित्र की लंबी छूट्टी पाकर डीएम काफी गुस्से में नजर आए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक