डीएम ने मतदेय स्थलों की व्यवस्थाओं को लेकर किया बैठक…

अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम

भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर-जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में संबंधित अधिकारियों तथा प्रधानाचार्य के साथ बैठक आयोजित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में मतदान 3 मार्च 2022 को होना सुनिश्चित है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मतदेय स्थलो पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी मतदेय स्थलो पर रैंप की व्यवस्था ,पेयजल की व्यवस्था, फर्नीचर की व्यवस्था, विद्युत की व्यवस्था, हेल्पडेस्क की व्यवस्था तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों/ प्रधानाचार्यो को निर्देश दिया गया कि मतदेय स्थलों पर जो सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं की सुविधा अभी तक उपलब्ध न हो या क्रियाशील न हो तो उन्हें उपलब्ध कराने के संबंध में समयबद्ध रूप से कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। समस्त मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराकर उसकी सूचना 1 सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया, अपर उपजिलाधिकारी सुनील, रोशनी यादव, सुनील भारती, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें