मनोज जादौन
हाथरस/हसायन। कृषक उत्पादक संगठन (एफ0पी0ओ0) की जनपद स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में अग्नि एण्ड ब्रदस फॉर्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड (एफ0पी0ओ0) के कार्य स्थल ग्राम बांण अब्दुलहीपुर वि0ख0 हसायन पर आयोजित की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य शासन द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराना है। जिससे कि किसान संचालित योजनाओं के माध्यम से लाभ प्राप्त कर अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकें। उन्होने एफ0पी0ओ0 अध्यक्ष से समिति में अधिक से अधिक कृषकों को सम्मिलित करने के आवाहन किया।
एफ0पी0ओ0 के अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि उनके एफ0पी0ओ0 ने वित्तीय वर्ष 2021-22 ने लगभग 65.00 लाख रूपये के कार्य किये हैं जिसमें से रू0 08.00 लाख बचत की सम्भावना है। जिलाधिकारी द्वारा गुलाब की प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया गया, जिसमें गुलाब जल, गुलाब रूह, गुलाब गुलकन्द के बारे में जानकारी की गयी। जनपद के गठित 07 कृषक उत्पादक संगठन व कृषकों से सम्वाद किया गया और आव्हान किया कि इस प्रकार से जनपद के जागरूक कृषक एफ0पी0ओ0 का गठन कर लाभान्वित हों। उप कृषि निदेशक हाथरस द्वारा एफ0पी0ओ0 गठन व क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी सि0राव अंकुर वर्मा, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, डी0सी0 मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी हसायन उप कृशि निदेषक हंसराज जिला कृषि अधिकारी, डा0 ए0के0 सिंह, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, डा0 प्रणवीर सिंह, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, सचिव राज्य कृषि उत्पादन मण्डी समिति हाथरस, लगभग 250-300 कृषक उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक लूटकांड का ओरोपी गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश, गाज़ियाबाद, लखनऊ
अब महाकुंभ में बिना वैरिफिकेशन नहीं मिलेगी एंट्री: श्रद्धालुओं को दिखाने होंगे ये दस्तावेज
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश, धर्म
हाईटेक होगा महाकुंभ : 24 घंटे पानी के अंदर से ड्रोन करेगा श्रद्धालुओं की सुरक्षा
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश