
भास्कर ब्यूरो
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों से स्वीप संबंधी लगाए गए बैनर, पोस्टर, होल्डिंग की एक एक अधिकारी से समीक्षा किया गया। समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि स्वीप संबंधी बैनर, पोस्टर, होल्डिंग उचित स्थानों तथा कार्यालयों पर लगा दिया गया है। तथा एलईडी बैन के माध्यम से स्वीप का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रमुख स्थानों पर स्वीप संबंधी बैलून भी लगाया जाए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि नए वोटरों को अधिक से अधिक वोट करने के लिए जागरूक किया जाए।
बैठक के दौरान सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि टीम लगाकर घर घर जाकर मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वीप एक्टिविटीज ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए।उन्होंने कहा कि आगनबाड़ी केंद्रों, कोटेदारों, ग्राम सभाओं, धान क्रय केंद्रों सभी जगहों पर जनपद के समस्त स्थानों पर स्वीप से संबंधित प्रचार-प्रसार की गतिविधियां किया जाय।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के सभी शासकीय भवनों पर स्वीप संबंधी वॉल पेंटिंग अच्छे से कराया जाना सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक राकेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।