
खेकड़ा। क्षेत्र के भागौट गांव में चल रहे हाकी अन्डर 14 प्रतियोगिता मे पूर्व माध्यमिक विधालय भागौट की टीम ने 7-5 से बागपत की टीम को हराकर चेम्पियनशिप जीती मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजकमल यादव ने खिलाडियो को सिल्ड देकर सम्मानित किया। वही हाकी खिलाडियो ने उनसे स्टेडियम की मांग की जहा उन्होने जल्द स्टेडियम बनवाने का आश्वासन दिया ग्राम भागौट मे मंगल पाडे स्पोर्टस कल्ब के सोजन्य से अन्डर 14 हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे फाइनल मैच मे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बागपत राजकमल यादव भी पहुचे फाइनल मैच मे पूर्व माध्यमिक विधालय भागौट की टीम ने 7-5 से बागपत की टीम को हरा चेम्पियनशिप जीती मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बागपत राजकमल यादव ने खिलाडियो को सिल्ड देकर सम्मानित किया वही फिल्ड मे हाकी मे हाथ अजमाते हुये गोल भी किया इस मौके पर मंगल पाडे कल्ब के सदस्यो ने डीएम से हाकी कीट सहित स्टेडियम की मांग की जिससे जिलाधिकारी ने जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया वही राष्ट्रीय खेल हाकी को बढावा देने और हाकी खिलाड़ी तैयार करने को लेकर कोच कृपाल सिह की जमकर सरहाना की इस मौके पर कोच कृपाल सिह, उपाध्यक्ष हाकी संध कांग्रेस प्रदेश सचिव हसमत चौधरी, ग्राम प्रधान काशीराम, सुशील बंसल, जितेंद्र बंसल आदि लोग मौजूद रहें।