भास्कर समाचार सेवा
इटावा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयन्ती के अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलेक्ट्रेट के मुख्य भवन पर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान का गायन भी किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों कर्मियों को राष्ट्रगान के उपरान्त राष्ट्र की रक्षा और उसकी एकता तथा अखण्डता सुनिष्चित करने स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को साल भेंटकर,माला पहनाकर सम्मानित किया। कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दोनों महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मियों द्वारा भी महापुरूषों की चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रशाद ने विचार रखे। जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में कल्प वृक्ष के पौधे को रोपित किया। सदर विधायक सरिता भदौरिया एवं जिलाधिकारी द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं को विशेष सड़क सुरक्षा अभियान की शपथ दिलायी गई।
जिलाधिकारी ने टीबी अस्पताल में क्षय रोग के मरीजों को फल वितरण कर टीबी चिकित्सालय में स्वास्थ्य मेगा कैम्प का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा गीताराम, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीएल संजय सहित अन्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
बस, ट्रक, ऑटो, ई-रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारियों संग आरटीओ ने की बैठक
उत्तरप्रदेश, कानपुर