डी एम ने नवनिर्मित गौशाला का फीता काट कर किया उद्घाटन तथा विस्तारीकरण के लिए टीन शेड का भी किया शिलान्यास


गोवंश को खिलाया गुड, फेसिंग करने के दिए आदेश
भास्कर समाचार सेवा

नहटौर/बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज विकास खण्ड नहटौर के ग्राम तुराब नगर में बनाई गई गौशाला का विधिवत् रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गौशालाओं और गोवंश का संरक्षण माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में है तथा जिला प्रशासन व पुलिस गोवंश के संरक्षण के प्रति कृत संकल्पित है एवं निराश्रित पशुओं के द्वारा किसानों की फसलों का नुक़सान न होने पाए इसके लिए भी निरन्तर रूप से प्रयासरत् है। उन्होंने वहां संरक्षित गोवंश को गुड़ खिलाते हुए वहां की गई व्यवस्थाएं जैसे स्वच्छ जल की व्यवस्था, अच्छे चारे की व्यवस्था, विभिन्न व्यवस्थाओं का बिन्दुवार जायजा लिया तथा संरक्षित गोवशं की सुरक्षा के लिए गोशाला की फेंसिंग कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज विकास खण्ड नहटौर के ग्राम तुराब नगर में बनाई गई गौशाला का उद्घाटन तथा साथ ही उक्त गौशाला के विस्तारीकरण के लिए टीनशेड का शिलान्यस करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गोवंश को अपने परिवार के सदस्यों की तरह उनका पालन करें तथा किसी भी अवस्था में अपने पशु को निराश्रित एवं छुट्टा न छोडें। उन्होंने कहा कि ग्रामों में पशु गणना रजिस्टर बनाया गया है तथा पशुओं की ईयर टैकिंग भी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जो गोवंश आवारा घूमता हुआ मिलता है उसको पशु गणना रजिस्टर के आधार पर यह जाना जाएगा कि वह किसका गोवंश है तथा इसके बाद संबंधित के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो ग्रामवासी गौ सेवा क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करेंगे उनको सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाली पड़ी जगह पर नेपियर ग्रास उगाई जाए ताकि वहां गोवंशों को अच्छी घास खाने को मिले।
डीसी मनरेगा/खंड विकास अधिकारी नहटौर ने बताया कि उक्त गौशाला की वर्तमान में क्षमता 50 पशुओं को संरक्षित रखने की है, जिसको विस्तारित किया जा रहा है, विस्तार के बाद उक्त गोशाला में 150 पशु संरक्षित रखे जा सकेंगे।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नहटौर विजय कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें