
विद्यालयां की व्यवस्थाओं में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी का वेतन रोकने एवं कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का दिया निर्देश
कौशाम्बी : जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मंझनपुर एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मूरतगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कस्तूरबा गांधी अवासीय बालिका विद्यालय मंझनपुर में छात्राओं की उपस्थिति शून्य पाये जाने एवं वहां पर अन्य व्यवस्थायें सुव्यवस्थित व सही ढंग से न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश सिंह का वेतन रोकने एवं सभी अध्यापिकाओं को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने क्लासरूम, कम्प्यूटर कक्ष, रसोई, शौचालय, पानी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा, जिसमें हैण्डपम्प खराब पाया गया, शौचालय में पानी एंव साफ-सफाई नहीं पायी गयी, रसोई में खाने की कोई सामग्री नहीं मिली, फर्नीचर की व्यवस्था सही नहीं मिली एवं विद्यालय परिसर में साफ-सफाई नहीं मिली इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी संबंधित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसी तरह जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय मूरतगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाये जाने एवं पठन पाठन का स्तर निम्न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए शिक्षा के स्तर को बढ़ाये जाने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय में छात्रों से अपने सामने पढ़वाकर शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा। साथ ही साथ उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्र एवं छात्राओं के अभिभावकों के साथ बैठक करते हुए छात्र एंव छात्राओं की उपस्थित को बढ़ायें। जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मूरतगंज में मिड्डेमील में बने भोजन को चखकर उसकी गुणवत्ता को परखा। इस दौरान उन्होनें रसोई कक्ष में एक्जास्ट फैन लगवाये जाने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने विद्यालय में हैण्डपम्प, समरसेबल छत में ग्रिल एवं साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है।











