सरकारी भूमि के अवैध कब्जे की शिकायत  पर डीएम ने किया निरीक्षण

सरकारी भूमि का डीएम ने किया निरीक्षण

भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर।
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा विकासखंड जहांगीरगंज के अंतर्गत ग्राम परसन पुर में ग्राम वासियों द्वारा गांव में चिन्हित सरकारी भूमि के अवैध कब्जे के बारे में शिकायत के संबंध में निरीक्षण किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय परसनपुर में उपस्थित ग्रामवासियों से जिलाधिकारी द्वारा वार्ता की गई। उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 17 बीघे टीले की भूमि जो कि बंजर है। जिसमें विद्यालय व सचिवालय निर्मित है, वह कुछ लोगों को पट्टा भी उपलब्ध कराया गया है, वह भूमि आवंटित पत्ताधारी लोगों के कब्जे में है, परंतु कुछ बाहरी लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर खतौनी की भूमि बनाकर कब्जा किया जा रहा है । राजस्व टीम द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि उक्त के संबंध में निर्णय माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से कहा कि माननीय न्यायालय का निर्णय आने पर आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ ग्राम वासियों से वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली गई। ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि यहां पर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है, किशोरों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा किशोरों को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराए जाने की अपील की गई। ग्राम वासियों को मतदान में अधिक से अधिक हिस्सा लेने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक