
भास्कर ब्यूरो
अंबेडकर नगर । प्रेक्षक विधानसभा टांडा रुपेश जयबंशी, प्रेक्षक विधानसभा आलापुर कमलेश्वर प्रसाद सिंह, प्रेषक विधानसभा कटेहरी आलोक कुमार चौहान, जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी सैमुअल पॉल एन तथा अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार कनौजिया द्वारा हो रहे नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया गया।अकबरपुर विधानसभा, जलालपुर विधानसभा, टांडा विधानसभा, कटेहरी विधानसभा तथा आलापुर विधानसभा के नामांकन कक्षों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त पाई गई। सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं भी चुस्त दुरुस्त पाई गई।
प्रेक्षक विधानसभा जलालपुर टी0एन0 हरिहरन तथा प्रेक्षक अकबरपुर यशपाल द्वारा विधानसभा क्षेत्र के वैरिंयबल बूथों का निरीक्षण किया गया।व्यय प्रेक्षक श्रीकांत झवर द्वारा नामांकन कक्ष तथा एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया तथा जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी मौके पर उपस्थित रहे।