डीएम ने किया हर घर जल योजना के तहत चल रहे कार्य का निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा

बकेवर/इटावा। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने महेवा विकास खंड के ग्राम कीरतपुर में पहुंचकर जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना के तहत चल रहे कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए इस मौके पर अपरजिला अधिकारी जय प्रकाश सिंह एसडीएम भरथना कुमार सत्यम जीत सहित अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय ने कहा कि यह योजना भारत सरकार एवं राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अर्न्तगत “हर घर को नल” से जल उपलब्ध कराने के चलाया है। इसी के तहत महेवा विकास खंड क्षेत्र के गांव कीरतपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना के कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खामियां पाये जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के निराकरण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश सिंह उपजिलाधिकारी भरथना कुमार सत्यम जीत ग्राम प्रधान गौरव सहित संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक