डीएम ने किया रविदास नगर कटरी में कटानग्रस्त स्थल का निरीक्षण

अमित शुक्ला 
शुक्लागंज, उन्नाव। शनिवार को नगर में पहुचे डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने कटरी क्षेत्र में कटानग्रस्त स्थल रविदास नगर का निरीक्षण किया। कई सालों से रविदास नगर कटरी में गंगा की कटान से बस्ती के लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है। गंगा नदी में बाढ़ आने से रविदास नगर में कटान जोरो से शुरू हो जाती है और मोहल्ले में बाढ़ का पानी भरने लगता है जिससे लोगो के घरों में बाढ़ का पानी भर जाता है और लोग अपने अपने घरों से पलायन करने लगते है। जिसके लिए पिछले साल भी लोगो ने जिलाधिकारी को कटान रोकने के लिए ज्ञापन दिया था। लेकिन तब तक गंगा में बाढ़ आ चुकी थी।
इस बार जिलाधिकारी ने बाढ़ आने के पहले ही कटान को रोकने के इंतजाम कराने के लिए शनिवार को शुक्लागंज के रविदास नगर कटरी में पहुंचकर बाढ़ आने पर होने वाली कटान के स्थल का निरीक्षण किया है। जिसमे उन्होंने कटान को रोकने के लिए सिचांई विभाग के अधिशाषी अभियंता एसके झां को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ एसपी एमपी वर्मा, एडीएम राकेश कुमार जिला पंचायत सदस्य विकास मिश्रा सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी व कोतवाल मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें