डीएम ने किशोरों के वैक्सीनेशन केंद्रों का किया निरीक्षण

केंद्रों पर वैक्सीनेशन की जानकारी प्राप्त करते डीएम

भास्कर ब्यूरो 

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा नगरपालिका अकबरपुर के अंतर्गत बीएन इंटर कॉलेज तथा डॉ ए.के. पब्लिक स्कूल में हो रहे कैंप के माध्यम से किशोरों के वैक्सीनेशन के संबंध में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर में जिलाधिकारी के पूछे जाने पर उपस्थित टीम द्वारा अवगत कराया गया कि 90 वैक्सीन तथा सिरिंज मिला था जिस कारण केवल 90 बच्चों का ही वैक्सीनेशन हुआ। प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 315 बच्चों का वैक्सीनेशन होना था परंतु केवल 90 बच्चों का ही वैक्सीनेशन आज हुआ। कुछ बच्चे वैक्सीनेशन के लिए इंतजार कर रहे थे। वैक्सीनेशन के कार्य में एमओआईसी द्वारा लापरवाही किए जाने के कारण नाराज जिलाधिकारी ने एमओआईसी अकबरपुर को शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। 

निरीक्षण के दौरान डॉ ए. के. पब्लिक स्कूल अकबरपुर में जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन के बारे में प्रधानाचार्य से जानकारी लिया तो प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि आज केवल 69 बच्चे वैक्सीनेशन हेतु आए थे, आए हुए सभी बच्चों का वैक्सीनेशन करवा दिया गया। जबकि 274 बच्चों का वैक्सीनेशन लगना था। अध्यापकों द्वारा बच्चों को सूचना नहीं दी गई जिसके कारण से सभी बच्चे वैक्सीनेशन के लिए उपस्थित नहीं हुए।जिस कारण नाराज जिलाधिकारी प्रधानाचार्य के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें