डीएम ने किया प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण, महिला प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित

शहजाद अंसारी
बिजनौर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को दृष्टि रखते हुए जिलाधिकारी ने ब्लॉक कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। डीएम ने पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का भी निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षण के उपरांत सफल महिला प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।

जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने बीते दिन आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए ब्लॉक कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इस मौके पर पोलिंग पार्टी रवाना होने, स्ट्रांग रूम की तैयारी एवं मतगणना हेतु परिसर स्थल चयन की समीक्षा की। डीएम ने खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को निर्वाचन के मध्य सभी प्रकार की तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह, एसडीएम विक्रमादित्य, खंड विकास अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र पाल सिंह, एडीओ पंचायत सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...