गोपाष्टमी पर डीएम ने परिवार सहित किया गौ पूजन


मैनपुरी – जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर भोगांव में संचालित गौ आश्रय स्थल से 3 पशुपालक रेखा देवी, बीना देवी, श्रीदेवी को गौवंश उपलब्ध कराने, अपने आवास पर परिवार के साथ गौ-पूजन करने के उपरांत कहा कि गाय के दूध के सेवन से बच्चों की सेहत में सुधार होगा साथ ही मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना के तहत 1 पशु पर 900 रू. प्रतिमाह भी मिलेगा, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उन्होने कहा कि संचालित गौ संरक्षण केन्द्रों से गौ पालकों, कुपोषित बच्चों के परिवार को निःशुल्क गौवंश उपलब्ध कराने का उद्देश्य विभिन्न आयु वर्ग में व्याप्त कुपोषण की दर में कमी लाना है, गाय के दूध से स्वास्थ्य तो अच्छा होगा ही साथ ही कम्पोस्ट भी तैयार होगा।

डीएम ने कहा कि बच्चों को कुपोषण से निजात दिलाने के लिए गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, गर्भावस्था के दौरान महिला को उचित पोषाहार मिले, उसे नियमित टीके लगें, हिमोग्लोबिन का स्तर ठीक रहे ताकि पैदा होने वाला बच्चा स्वस्थ हो और देश, प्रदेश को कुपोषण से निजात मिल सके। उन्होने कहा कि कमजोर बच्चों के परिवारों को अच्छी नस्ल की, उनके पसंद की दूध देने वाली गाय गौशालाओं से उपलब्ध करायी जा रही हैं। गाय की सेवा कर पुण्य कमायें और बच्चे को गाय का दूध पिलायें, कुपोषित बच्चों को स्वस्थ बनाने, सुपोषण की श्रेणी में लाने में गाय का दूध रामबाण का काम करेगा।


        जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को गौपालन के महत्व, गाय के दूध, गौ-मूत्र आदि के महत्व के बारे में बताते हुये कहा कि गाय का दूध बहुत पौष्टिक होता है, गाय का दूध बीमार व्यक्तियों, बच्चों के लिए बेहद उपयोगी आहार माना गया है, गाय का घी, गोमूत्र अनेक आयुर्वेदिक औषधियां बनाने के काम भी काम आता है, गाय का गोबर फसलों के लिए सबसे उत्तम खाद है अन्य पशुओं की तुलना में गाय का दूध बहुत उपयोगी होता है। बच्चों को विशेष तौर पर गाय का दूध पिलाने की सलाह दी जाती है क्योंकि भैंस का दूध जहां सुस्ती लाता है, वहीं गाय का दूध बच्चों में चंचलता बनाए रखता है।


       कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी की धर्मपत्नी अल्पना प्रकाश, बेटी मिशिका, मायरा, उप जिलाधिकारी भोगांव सुधीर कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. पी.के. शर्मा, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. वी.के. गर्ग, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत भोगांव आर.के. सिंह, नोडल अधिकारी डा.के.पी. सिंह उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...