अमृत उद्यान की जिओ टैगिंग दो दिन में पूरी करने के निर्देश
भास्कर समाचार सेवा
बुलन्दशहर। जनपद में हुए वृक्षारोपण कार्य की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक बुलाई गई। बैठक में कई विभागों को पौधरोपण के कार्य में पिछड़ने पर जिकाधिकारी ने फटकार लगाई। साथ ही अमृत उद्यान की जिओ टैगिंग के सम्बंध में भी जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने डीएफओ विनीता सिंह से विभिन्न विभागों को आवंटित किये गये पौधारोपण के लक्ष्यों के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने शासन से प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण का स्थान चयन करने व वृक्ष लगाने के लिए गड्ढा खुदान की प्रगति की भी विभागवार समीक्षा की। बैठक में वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रति शिथिलता बरतने वाले विभागों के प्रति जिलाधिकारी ने नाराजगी भी व्यक्त करते हुए उन्हें तत्काल सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में सहकारिता, विद्युत, कृषि, यूपीएसआईडीसी, सिंचाई, पुलिस विभाग की अनुपस्थित पर जिलाधिकारी ने नाराजगी दिखाते हुए स्पष्टीकरण भी मंगा है। ग्राम्य विकास विभाग को दो दिन में अमृत महोत्सव उद्यान की जियोटैगिंग पूरी कराये जाने के निर्देश भी दिए। बेसिक शिक्षा विभाग को लक्ष्य से कम पौधारोपण होने पर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द शत प्रतिशत पौधारोपण कराये जाने के निर्देश दिये हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक को भी जनपद के समस्त विद्यालयों में पौधारोपण कराने के निर्देश दिए।