डीएम ने कहा-अच्छा व्यवहार करते हुए समस्याओं को सुनकर न्यायोचित कार्रवाई करे सुनिश्चित


जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस के अवसर पर थाना करारी*

*पहुंचकर समाधान दिवस की कार्रवाइयों का लिया जायजा**जन समस्याओं को सुनते हुए उनको शीर्ष प्राथमिकता पर गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में शिकायतों को निस्तारित करने के दिये निर्देश*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन ने थाना करारी व थाना मंझनपुर पहुंचकर जन समस्याओं की सुनवाई की। समाधान दिवस के अवसर पर करारी थाने से 12 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 02 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिकायतों क निस्तारित करने के निर्देश दिये है।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर न्यायोचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक है कि शिकायतकर्ता शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट भी हो। उन्होंने राजस्व से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर तथा मौका मुआयना करते हुए शिकायतों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये है।

खबरें और भी हैं...