डीएम-एसपी ने जेल का किया औचक निरीक्षण

सीतापुर। रविवार को अवकाश के दिन जिला कारागार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक डीएम व एसपी समेत कई अन्य अफसरों तथा छह थानों की पुलिस निरीक्षण करने पहुंच गए। अचानक अधिकारियों के अमले को देख जेल के अफसरों के माथे पर पसीना छलकने लगा मगर जेल प्रशासन कर भी क्या सकता था सो गेट खोला और सभी को अंदर आने दिया। अंदर पहुंचते ही सभी अफसरों ने बैरकों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इस दौरान जेल के अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों के हलक सूखते नजर आए। हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। रविवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जेल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जेल की समस्त बैरकों की सघन तलाशी एवम् चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। अफसरों के चले जाने के बाद जेल के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। निरीक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा. राजीव दीक्षित, सिटी मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, उपजिलाधिकारी नगर अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर पियूष सिंह, क्षेत्राधिकारी महोली व प्रतिसार निरीक्षक एवं 06 थानों की फोर्स मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक