डीएम, एसपी ने थाना समाधान दिवस पर करहल में सुनी जन शिकायतें

डीएम, एसपी ने एक्सपे्रस-वे पर करहल टोल प्लाजा का भी किया निरीक्षण
मैनपुरी – समस्त तहसीलदार, उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भूमि पर अवैध कब्जों के प्रकरण चिन्हित कर संबंधित थानों पर दोनों पक्षों को बुलाकर अनाधिकृत कब्जा संबंधी प्रकरण निबटायें, जिस व्यक्ति के नाम पट्टा हुआ है या उसकी पैतृक भूमि की पक्की पैमाइश हो चुकी है उसके बाद भी अनाधिकृत कब्जा करने वाले कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं तो ऐसे लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर प्रभावी कार्यवाही की जाए, एक बार कब्जा हटवाने के बाद दोबारा कब्जा करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए, जहां पर झगड़े, विवाद की संभावना हो वहां दोनों पक्षों को भारी मुचलके में पाबंद किया जाए। भूमि विवाद आपसी झगडे की मुख्य वजह है इसलिए जहां भी भूमि पर अनाधिकृत कब्जे की शिकायत मिले वहां तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाये। पैमाइश के बाद मुढ्ढी लगवाने के उपरांत यदि किसी के द्वारा मुढ्ढी तोड़ कर पुनः कब्जा किया जाए तो ऐसे लोगों को भू-माफिया में चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही की जाए।


उक्त निर्देश जिलाधिकारी महेंन्द्र बहादुर सिंह ने पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के साथ थाना करहल में थाना समाधान दिवस के अवसर पर जन शिकायतें सुनने के दौरान दिए। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि भूमि विवाद के प्रकरण में किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाये, पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर भूमि विवाद से सम्बन्धित शिकायतों को प्राथमिकता पर निबटायें उन्होंने कहा कि आवंटित पट्टे पर पट्टेदार को कब्जा दिलाना राजस्व विभाग की जिम्मेदारी है, इस जिम्मेदारी से राजस्व विभाग के कर्मचारी बच नहीं सकते।


अधिकारी द्वय ने मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष, राजस्व निरीक्षकों से कहा कि थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों पर उसी दिन पुलिस की टीम थाने से गठित कर मौके पर भेजी जाए और शिकायत का तत्काल निराकरण कराया जाए। थाने से राजस्व, पुलिस की संयुक्त टीम सरकारी भूमि पर अनाधिकृत कब्जेे के प्रकरण में थाने की जीडी में प्रविष्टि कर मौके पर जाएं और गांव के संभ्रांत लोगों के सामने पैमाइश कर अनाधिकृत कब्जा हटवाए और उस पर उपस्थित लोगों के हस्ताक्षर कराएं, वापस आने पर थाने की जीडी में कृत कार्यवाही का अंकन किया जाए। उन्होने कहा कि थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का समाधान उसी दिन किये जाने के निर्देश शासन स्तर से दिये गये हैं यदि उस दिन निराकरण न हो सके तो 03 दिन के भीतर प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण किया जाये ताकि लोगों का विश्वास इस दिवस पर बना रहे।


जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने आगरा-लखनऊ एक्सपे्रस-वे पर करहल टोल प्लाजा का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बी.राम, उप जिला अधिकारी करहल रतन वर्मा, क्षेत्राधिकारी करहल अशोक कुमार, थानाध्यक्ष करहल आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...