
मैनपुरी – बाल स्वास्थ्य पोषण माह का जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय की उपस्थिति में 100 शैय्या मेटरनिटी विंग में अपने कर कमलों से लक्षित बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर शुभारम्भ करते हुए कहा कि विटामिन-ए की नियमित रूप से खुराक लेने वाले बच्चों के चेहरे की रौनक बढ़ती है साथ ही बच्चा रतौंधी की बीमारी से भी सुरक्षित रहता है, खसरा होने की दशा में होने वाले साइड इफेक्ट से भी बच्चा सुरक्षित रहता है। उन्होने कहा कि अभियान के दौरान प्रत्येक बुधवार, शनिवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्रों पर 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी।
डीएम ने उपस्थित महिलाओं के साथ-साथ जनपदवासियों का आव्हान करते हुये कहा कि 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चो को जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु प्रत्येक दशा में टीकाकरण करायंे, टीकाकरण से प्रतिरक्षित बच्चांे में रोगों से लड़ने के लिये प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और बच्चे स्वस्थ रहते हैं, लक्षित बच्चों को प्रत्येक 6 माह के उपरांत विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलवायें ताकि देश के भविष्य बच्चो का जीवन सुरक्षित हो सके, विटामिन-ए वसा में घुलनशील विटामिन है, जो शरीर में रोगों की क्षमता को बढ़ाता है। उन्होने कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर लक्षित सभी बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलवायें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए.के. पांडेय ने बताया कि अभियान के दौरान 9 से 12 माह के लक्षित 13653, 1 वर्ष से 2 वर्ष तक के लक्षित 58505, 2 वर्ष से 5 वर्ष तक के लक्षित 161383 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। 440 एच.आर.जी., 185 ईंट भट्टा, 106 घुमंतू परिवारों, 65 निर्माणाधीन क्षेत्रों, 76 अस्थाई स्लम एवं 6 अन्डर सर्वड ग्रुप के बच्चों को अभियान के दौरान विटामिन-ए की खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, अभियान के पर्यवेक्षण हेतु 179 पर्यवेक्षक तैनात किये गये हैं।
अभियान की मानिटरिंग विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, आईसीडीएस आदि द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि डॉ0 राजीव राय को कुरावली, करहल, डॉ0 जी.पी. शुक्ला को जागीर, किशनी, डॉ0 जी.डी. सिंह को सुल्तानगंज, डॉ0 संजीव को मानपुरहरी, बेवर, डॉ0 राजेश कुमार को बरनाहल, घिरोर एवं डॉ0 आर.पी. सिंह को मैनपुरी अर्बन, कुचेला हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी स्वामीदीन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव राय बहादुर, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी रविंद्र गौर आदि उपस्थित रहे।











