डीएम, एसपी ने किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ


– महिलायें परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में अपना योगदान दें – डीएम
– किसान मेहनत कर आगे बढ़ें – पुलिस अधीक्षक

मैनपुरी – किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत विद्यादेश कोल्ड स्टोरेज बेवर के प्रांगण में आयोजित किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी में उपस्थित किसानों, महिलाओं का आह्वान करते हुए जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने, उनकी आय में वृद्धि करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं में किसान को मुख्य बिन्दु रखा गया है, उर्वरकों, बीजों, कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे किसानों के खातों में भेजी जा रही है। उनकी उपज का माल निर्धारित समर्थन मूल्य पर क्रय किया जा रहा है।

जनपद में धान, मक्के की खरीद निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 3 गुना हुई है और किसानों को तत्काल भुगतान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि किसान किसी के बहकावे में न आएं यदि कोई समस्या हो तो संबंधित अधिकारी के संज्ञान में लाएं यदि वहां समस्या का निदान न हो तो किसी भी कार्य दिवस में जनता दर्शन के दौरान उनसे संपर्क कर बताएं, किसानों की समस्याओं का तत्काल निदान होगा।


    डीएम ने किसानों से कहा कि अपने खाली समय का सदुपयोग पैदावार बढ़ाने, नई तकनीकी से कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने, वैज्ञानिक पद्धति से भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाकर गुणवत्तापरक फसल पैदा करने में व्यतीत करें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में अपना योगदान दें, संचालित स्वयं सहायता समूह से जुड़कर स्वावलंबी बनें, अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहें, उन्हें बड़ा लक्ष्य देकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जिससे मेहनत करने वाला बच्चा सबसे ऊंचे से ऊंचे पद तक पहुंच सकता है इसलिए सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षित करने पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष संपन्न कराने में भी अपना योगदान दें, क्षेत्र के शरारती तत्वों, गुंडा प्रवृत्ति के लोगों के बारे में गुप्त जानकारी दें, अपने-अपने क्षेत्र में निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने का प्रयास करें यदि निर्वाचन आवश्यक हो तो निर्वाचन में कम से कम उम्मीदवार खड़े हांे यह आपस में बैठकर तय करें। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी निर्विरोध निर्वाचन होगें, निर्विरोध निर्वाचन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 10 लोगों को मुख्यालय पर लंच या डिनर कराया जाएगा।


     पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि किसान मेहनत कर आगे बढ़ें, आज के युग में आगे बढ़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, अपना समय किसी की भूमि पर कब्जा करने, मेड़ जोतने में बर्बाद न करें बल्कि अपनी आय बढ़ाने की सोच में अपना समय व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि अधिकांश झगड़े भूमि पर अनाधिकृत कब्जों के कारण ही होते हैं यदि देश का अन्नदाता किसान, देश की आधी आबादी महिलाएं जागरूक होंगी, आत्मनिर्भर होंगी, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तो देश में सम्पन्नता आएगी साथ ही झगड़े-फसाद भी कम होंगे। उन्होंने खासतौर से महिलाओं से कहा कि महिलाओं, बच्चों पर होने वाले अपराधों को रोकने में अपनी अहम भूमिका अदा करें यदि किसी के द्वारा महिला, बालिका का शोषण किया जा रहा हो तो 1090, 181 पर कॉल कर जानकारी दें, पुलिस की सहायता प्राप्त करने के लिए 112 पर कॉल करें, आपका नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाएं लड़कों को बेहतर संदेश दें, उन्हें बेटियों का सम्मान करने के लिए प्रेरित करें, महिलाएं एक-दूसरे का सम्मान करें यदि किसी महिला का किसी के द्वारा शोषण किया जा रहा हो तो उसका विरोध करें, महिलाओं का सम्मान करने से ही समाज, प्रदेश, देश आगे बढ़ेगा।


         जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने कृषि प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅल का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डी.वी. सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी विजय कुमार, कृषि वैज्ञानिक, कलेक्टर सिंह राजपूत, यतींद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में कृषक, महिलाएं आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...