
सीतापुर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिंह द्वारा संयुक्त रूप से स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। बताते चलें कि जिले में 23 फरवरी को मतदान संपन्न हो गया था। जिसके बाद ईवीएम में कैद प्रत्याशियों के भागय कास फैसला दस मार्च को होना है। ऐसे में 23 फरवरी को सभी ईवीएम पीटीसी में बनाए गए मतगणना स्थल में रखवा दी गई थी। सभी को कक्ष में सख्त पहरे के बीच रखवा गया था। कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर सख्त पहरा तो है ही साथ ही आज खुद डीएम व एसपी ने वहां का निरीक्षण किया है। इस मौके पर अनेकों लोग्र मौजूद रहे।