सरकारी अस्पताल ओर काशी राम आवास का भी किया निरक्षण
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद।गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में कानून, शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं लोगो मे भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश एवं श्लोक कुमार ने बीती साय पुलिस बल के साथ सिकंदराबाद के बाजारों, मोहल्लों में पैदल रूट मार्च किया। इस अवसर पर बाजारो में दुकानदारो से कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाये ।रुट मार्च के दौरान स्थानीय लोगो से भी संवाद करते हुए भयमुक्त वातावरण बनाया गया।मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर कहा कि आपसी भाईचारे के साथ पर्व को मनाए तथा आपसी सौहार्द का माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के बारे में तत्काल सूचना पुलिस प्रशासन को दे जिससे ऐसे लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके। कस्बे में मार्च के दौरान राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का भी निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर तैनात चिकित्सको, कर्मचारियों की उपस्थिति को भी देखा गया। निरीक्षण के समय ड्यूटी पर सफाई कर्मी के अतिरिक्त कोई भी चिकित्सक एवं कर्मचारी मौजूद न मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर, कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अस्पताल के सामने बने काशीराम आवास का भी निरीक्षण करते हुए उनमें रह रहे परिवारों से आवंटन पत्र के बारे में जानकारी हासिल की गई। इसके साथ ही कहा कि जिनके नाम आवास आवंटन है वही आकर निवास करे। इसके अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति रहता पाया जाएगा तो कार्यवाही की जाएगी। पुलिस को निर्देशित किया गया कि यहां पर रह रहे लोगों का सत्यापन किया जाए। सिकंदराबाद कस्बे में भृमण के दौरान कही कही पर गंदगी मिलने पर ईओ नगर पालिका को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने तथा डस्टबिन रखवाए जाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशान्त कुमार, एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी, उप जिलाधिकारी राकेश कुमार, सी ओ विकास प्रताप चौहान, ईओ विनोद कुमार प्रभारी निरीक्षक राजपाल तोमर कोतवाली उपस्थित रहे।