दिल्ली की घटना के बाद डीएम एसएसपी की मीटिंग

लोनी में होने वाली शोभायात्रा के आयोजको के साथ मीटिंग

भारी तादाद में रहेगी पुलिस बल

एमजे चौधरी
गाजियाबाद। दिल्ली की घटना को ध्यान में रखते हुए जहां उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। तो वही लोनी में निकलने वाली शोभायात्रा के निकलने से पहले जिलाधिकारी और एसएसपी गाजियाबाद द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ शोभायात्रा के आयोजकों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में आयोजकों को भी खास निर्देश दिए गए कि की शोभायात्रा में अगर कोई भी अजराक तत्व या असामाजिक तत्वों दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। जिससे कि शोभायात्रा को सकुशल संपन्न कराया जा सके। वही एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा और सीओ लोनी को शोभा यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए भारी पुलिस बल का नेतृत्व सौंपा गया है। जिससे शोभायात्रा में कोई भी खलल ना डालें। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए बबाल के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से लोनी क्षेत्र में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में कल आयोजित होने वाली शोभा यात्रा के संबंध में शोभा यात्रा के आयोजकों के साथ एक मीटिंग की गई है। मीटिंग में डीएम व एसएसपी द्वारा आयोजकों से पूर्ण शांति-व्यवस्था के साथ शोभायात्रा निकालने, यात्रा में किसी भी प्रकार के अराजकतत्वों एवं संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने, शोभायात्रा में लगाये गए पुलिसबल से तालमेल व सहयोग करने, क्षेत्र में आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाएं रखने आदि विषय मे चर्चा की गई। इस बीच
एसएसपी ने एसपी देहात व सीओ लोनी को शोभायात्रा के दौरान समुचित पुलिस बल लगाने एवं क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने व शांति-व्यवस्था के संबंध में उचित प्रबंध करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें