
मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने सीएमओ कार्यालय में स्थित कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के निरीक्षण के दौरान कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग के कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए, धनात्मक मरीज के संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सैंपलिंग हो, पोर्टल पर सभी सूचनाएं समय से अपलोड की जाएं, टीमें घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करें, कंटेनमेंट जोन में घर के प्रत्येक सदस्य की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए, सर्वे के दौरान सारी, आईएलआई के मरीजों की सूची तैयार कर उन्हें चिकित्सीय सुविधा मुहैया करायी जाएं।
डीएम ने बताया कि जन-सामान्य की सुविधा के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या- 05672-240251 के अतिरिक्त कोविड कन्ट्रोल रूम में 2 मोबाइल नंबर 7310783430 एवं 9411850426 जारी किये गये हैं, जो 24 घंटे चालू रहेंगे, इन्हीं नंबरों से ड्यूटी पर तैनात नोडल अधिकारी, चिकित्सक द्वारा कोविड-वार्ड, होम आइसोलेशन के मरीजों से स्वास्थ्य आदि के बारे में फीडबैक लिया जाएगा। उन्होंने जन-सामान को आगाह करते हुए कहा कि उक्त नंबरों पर तभी फोन करें, जब आवश्यक हो, अनावश्यक कॉल न करें यदि किसी के द्वारा बेवजह इन नंबरों पर फोन कर ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को तंग किया गया तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जानकारी करने पर पाया कि अब तक जनपद में 1688 कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिले हैं, जिसमें से 1079 ठीक हो पर डिस्चार्ज हो चुके हैं, अभी 368 मरीज एक्टिव पाॅजिटिव है। उन्होने पाया कि 4 सितम्बर को कोविड चिकित्सालय में भर्ती 51 मरीजों से कमांड सेन्टर में तैनात कार्मिकों द्वारा फीडबैक लिया गया जबकि होम आईशोलेसन के 165 मरीजों से स्वास्थ्य, साफ-सफाई सम्बन्धी जानकारी ली गयी।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए.के. पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव राय, डॉ0 राकेश पाल सिंह, डॉ0 अनिल यादव, रविन्द्र गौर आदि उपस्थित रहे।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट










