
-बाजार भ्रमण के दौरान डीएम ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का भी किया निरीक्षण
मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने शहर भ्रमण के दौरान मास्क का प्रयोग न करने वाले लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि अपने घर के बुजुर्गों, बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रख मास्क से अच्छी तरह नाक, मुंह को ढककर रखें, घर से बाहर किसी भी दशा में बिना मास्क लगाए न निकल,े घर से बाहर आने पर सामाजिक दूरी का पालन प्रत्येक दशा में करें, लोगों के सीधे संपर्क में आने से बचें, किसी भी चीज को छूने से परहेज करें, घर वापस जाने पर साबुन-पानी से अच्छी तरह हाथों को साफ करने के उपरांत ही नाक, मुंह, आंख को छुए, घर की किसी भी वस्तु को तभी छुयें जब हाथ साबुन, पानी या अल्कोहलयुक्त सैनिटाइजर से विसंक्रमित कर लें।
डीएम ने मुख्य बाजार का पैदल भ्रमण कर सड़क के किनारे खड़े हथठेला वालों से कहा कि मास्क से अच्छी तरह नाक, मुंह ढक कर ही फल-सब्जी की ब्रिकी करें, ठेले पर भीड़ एकत्र न होने दें। उन्होंने चाट- पकौडी के ठेल वालों से कहा कि ग्राहकों को सामान पैक करके ही उपलब्ध कराए,ं ठेल पर खड़े होकर किसी भी ग्राहक को टिक्की, दही बड़ा आदि न खिलाए।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान कई महिलाओं को मास्क, स्टाल आदि से मुंह, नाक ढकी न पाए जाने पर महिलाओं को समझाते हुए कहा कि कोराना संक्रमण से बचने के लिए मुंह को ढककर रखें, पुलिस, अन्य अधिकारियों को देखकर मुह न ढकें बल्कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मुंह, नाक को अच्छी तरह ढककर रखें।
जिलाधिकारी ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के निरीक्षण के दौरान कहा कि कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों, घर में एकातंवास में रह रहे संक्रमित व्यक्तियों से नियमित रूप से संवाद कर फीडबैक लिया जाये, संक्रमित मरीजों, ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का विवरण तत्काल आॅनलाइन फीड किया जाये।
भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, मुख्य चिक्त्सिाधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव मौजूद रहे।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट










