सीतापुर : बच्चे की मौत पर चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप

सीतापुर। चिकित्सक को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है लेकिन अगर यही चिकित्सक लापरवाही करने लगे तो भला लोगों को चिकित्सकों पर कैसे विश्वास होगा। ऐसा ही एक मामला सीतापुर में सामने आया है। सीतापुर शहर के रहने वाले पत्रकार दिवाकर शास्त्री ने एक प्रार्थना पत्र सीएमओ को दिया है जिसमें कहा गया है उसके बच्चे हर्ष मणि7 माह को तेज बुखार आया। जिस पर उसने शहर के बच्चों के चिकित्सक डा. सुनील वैश्य को दिखाया। उन्होंने फीस लेकर दवा दी जो कि उन्हीं के यहां खुले हुए मेडिकल स्टोर पर मिली।

दवा को जब बच्चे को खिलाई गई तो उसके शरीर में छाले ही छाले पड़ गए। जिसके बाद श्री शास्त्री ने डॉक्टर सुनील वैश्य को अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि किसी अच्छे डॉक्टर को दिखा लो। इसके बाद चिकित्सक तथा पत्रकार के बीच बहस होती रही। जिसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ने पर श्री शास्त्री ने बच्चे को बीसीएम अस्पताल भर्ती कराया।

सीतापुर के पत्रकार ने डा. सुनील वैश्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को दिया प्रार्थना पत्र

जहां पर बताया गया कि गलत दवा होने के कारण साइड इफेक्ट हो गया है इसलिए पूरे शरीर पर छाले पड़ गए हैं पूर्व में जो डॉक्टर के द्वारा दवा दी गई थी वह दवा काफी गर्म थी जिससे बच्चों के फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया और वहां पर 24 घंटा एडमिट होने के बाद उसका बच्चा नहीं बच सका। श्री शास्त्री ने शासन व प्रशासन से गुहार लगाई है कि डॉक्टर सुनील वैश्य पर तत्काल जांच करवा कर डॉक्टर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करवाने की कार्रवाई की जाए जिससे अन्य बच्चों के साथ ऐसी पुनरावृत्ति ना हो सके। वहीं जब इस बारे में डा. सुनील वैश्य से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि मुझ पर लगाए जा रहे आरोप गलत है। मेरे यहां दवा ली थी। जब परेशानी हुई तो मै बाहर था जिस पर उन्हें दूसरे दिन दिखाने को कहा लेकिन वह मेरे पास दूसरे दिन नहीं आए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें