इस हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं तांत्रिक करता है इलाज….

पटना: बिहार के वैशाली से अंधविश्वास का एक ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है। यहां के एक सरकारी अस्पताल में मरीजों का इलाज डॉक्टर नहीं बल्कि तांत्रिक द्वारा किया जा रहा है। सोशल मीडिया में इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। यह मामला वैशाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार का है, जहां एक महिला को बिच्छू के काटने पर इलाज के लिए लाया गया था।

Ojha

वीडियो में दिख रहा है कि महिला अस्पताल के बैड पर बेसुध लेटी है,

लेकिन वहां उसका इलाज डॉक्टरों के बदले एक ओझा कर रहा है। यह ओझा महिला के पैरों से लेकर सिर तक एक कपड़े को घुमा कर मंत्र बुदबुदा रहा है और फिर कपड़े को पैर पर मार रहा है।

वहीं ओझा का दावा है कि उसके झाड़ फूंक करने से महिला पूरी तरह से ठीक हो गई। जबकि इस बारे में अस्पताल प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। खबरों की मानें तो अस्पताल में इस ओझा का काफी दखल है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले यूपी के प्रतापगढ़ से भी अंधविश्वास का एक ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां एक तांत्रिक ने झाड़ फूंक के नाम पर एक बीमार नाबालिग लड़की को अपने घर में कैद कर लिया था। तांत्रिक ने अपने दोस्तों के साथ इस बच्ची का लगभग डेढ़ महीने तक गैंगरेप किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें