बिना लक्ष्य निर्धारित किये कोई कार्य करने से सफलता नहीं मिलती – प्रो0 जे.के शर्मा

  • राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज निदेशक ने छात्रों को किया जागरुक
  • हमेशा लक्ष्य निर्धारित करने से ही सफलता मिलती है – प्रो0 जितेन्द्र

मैनपुरी। राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज के निदेशक प्रो0 जे.के शर्मा ने सुदिती ग्लोबल एकेडमी में छात्रों को आईआईटी, जेई, नीट, एनटीएसई आदि परीक्षाओं की तैयारी के लिए जागरूक किया। प्रो0 शर्मा ने बताया कि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए प्राॅपर टेªेनिंग, व्यवस्थित जीवन शैली, विषय में गहराई, चीजें कैसे घटित होती हैं।

और तर्क पूर्ण सोच से, किसी भी परीक्षा को पास किया जा सकता है। इसके अलावा सभी अध्यापकों से अनुरोध किया कि छात्रों को कक्षा के बाद घर से करके लाने के लिए डीपीपी प्रदान करें। छात्र अपना लक्ष्य निर्धारित करें। कक्षा 09 से ही अपने आपको व्यवस्थिति करना शुरू करें। जो भी कार्य करें पूर्ण दिल से करें जो भी पढ़ें उसका अनुप्रयोग जरूर जाने। अच्छे संस्थान के माध्यम से अच्छा व्यक्तित्व बनता है। और कठिन परिश्रम करने की क्षमता का विकास होता है। जिससे आपका आत्मबल बड़ता है और आप निर्भीक होते हैं। सभी छात्रों को नवमीं एवं दसवीं कक्षा में एनटीएसई परीक्षा जरूर देनी चाहिए।

जिससे उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिल सके। यदि छात्र अच्छा करेंगे तो संस्थान को भी गर्व महसूस होगा। हर सफलता के लिए प्रेरणा का होना बहुत जरूरी है। प्रो0 शर्मा ने सिम्पल हारमोनिक मोशन के माध्यम से छात्रों के कैपिलरी एक्शन को तर्क पूर्ण ढंग से समझाया एवं शिक्षकों को सलाह दी कि वह अपनी पठन सामग्री को जेईई एवं नीट के हिसाब से तैयार करें। मेरे द्वारा जो भी सहयोग होगा वह आपको प्रदान किया जायेगा।

  इस अवसर पर सिविल समन्वयक बलजीत यादव, प्रधानाचार्य डा. राममोहन सहित शिक्षक तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...