युवाओं के सपनों को चार साल में बांधकर मत रखिए : मुख्यमंत्री केजरीवाल

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की नई स्कीम ‘अग्निपथ’ के देशभर में हो रहे विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि “सेना भर्ती में केंद्र सरकार की नई योजना का देश में हर तरफ विरोध हो रहा है। युवा बहुत नाराज हैं। उनकी मांग एकदम सही हैं। सेना हमारे देश की शान है, हमारे युवा अपना पूरा जीवन देश को देना चाहते हैं, उनके सपनों को चार साल में बांधकर मत रखिए।”

आगे उन्होनें केंद्र सरकार से अपील कि है कि युवाओं को चार साल नहीं, पूरी ज़िंदगी देश सेवा करने का मौका दिया जाए। पिछले दो साल सेना में भर्तियां ना होने की वजह से जो ज्यादा उम्र के हो गए, उन्हें भी मौका दिया जाए।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की नई स्कीम ‘अग्निपथ’ का देशभर में उग्र रूप से विरोध हो रहा है। बेरोजगार युवा इसे केंद्र सरकार की चाल बताते हुए वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि सालों पसीना बहाने के बाद सिर्फ चार साल के लिए सेना में नौकरी कौन करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट