दहेज लोभियो  ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

मामले की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट की दर्ज 

घटना का मुख्य आरोपी है हाथरस थाने में  सिपाही के पद पर तैनात ।

भास्कर समाचार सेवा

मैनपुरी – बिछवा थाना क्षेत्र के गांव नगला कोठी निवासी एक विवाहिता को एक अंगूठी चैन व मां की जमीन अपने नाम कराने को लेकर एक विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया मामले की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धारा में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

गांव नगला कोठी निवासिनी रजनीश पत्नी प्रिंस ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी उसके पिता ने 25 /10/ 2020 को हिंदू रीति-रिवाज से प्रिंस के साथ की थी सामर्थ्य अनुसार दान दिया था शादी के बाद उसका पति सोने की अंगूठी व उसकी मां की जमीन अपने नाम कराने की जिद कर रहा था जब उसे समझाया तो नहीं माना। शनिवार को सुबह परिवार के लोगों ने उसे काफी मारा पीटा और उसे घर से निकाल दिया ।  उसकी सास प्रीति पत्नी संतोष ,ससुर संतोष पुत्र रामअवतार, देवर जस्टिस पुत्र संतोष, पति प्रिंस पुत्र संतोष ने उसे दहेज के लिए काफी प्रताड़ित किया। साथ ही उसके साथ कई बार मारपीट की है मामले की तहरीर पर पुलिस ने धारा 498a 323 504  3/4 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है साथ ही ससुर संतोष पुत्र राम अवतार को गिरफ्तार कर लिया है  अन्य लोग फरार हैं।

पीड़ित महिला रजनीश ने बताया कि उसका पति प्रिंस वर्तमान में हाथरस जिले में तैनात है साथ ही पुलिस में सिपाही के पद पर है उसने कई बार साथ चलने के लिए कहा लेकिन उसने हर बार मना कर दिया 

पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है मां  व एक बड़ी बहन है उसके कोई भाई नहीं है जिसके चलते उसका पति उसे और परेशान करता है उसकी कोई मदद करने वाला नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले