नोएडा विकास प्राधिकरण जन स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में लिए गए दर्जन भर अहम निर्णय

” बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभाष कुमार, विशेष कार्याधिकारी इन्दु प्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी अविनाश त्रिपाठी, उप महाप्रबन्धक वरि0 परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य) एस0पी0 सिंह एवं परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य)-प्रथम द्वितीय उपस्थित रहे”

भास्कर समाचार सेवा

नोएडा। गुरुवार को नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई जिसमें विभाग से जुड़े एक दर्जन से अधिक अहम निर्णय लिए गए। जिनमें मुख्य रुप से नौएडा क्षेत्र में प्रस्तावित 4 डाग शेल्टर के संचालन हेतु आर0डब्लू0ए0 से सहमति लेकर एम0ओ0०यू0 गठित कराते हुए शेल्टर का निर्माण एक माह पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। डोर टू डोर एजेंसी मैं एजी एनविरो को विभिन्‍न ग्रामों सैक्टरों में सर्वे कर वाहनों की अतिरिक्त संख्या की गणना कर माह अक्टूबर में वाहनों की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए गए। वाहनों पर 50 अतिरिक्‍त स्टाफ तैनात कर सेंग्रीगेशन को प्रभावी बनाने के निर्देश दिये गये। सभी वाहनों का रूट चार्ट, हाऊस मैपिंग से प्राप्त रिकार्ड, वाहनों के मुवमेन्ट के रिकार्ड तथा प्रतिदिन किये जाने वाले वेस्ट कलेक्शन को आईसीसीसी से लिंक करने के निर्देश दिये गये। डोर टू डोर ब्हीकल ईआरटी लक्ष्य से कम दूरी तय करने एवं हाऊस मैपिंग से कम घरों से कूड़ा उठाने के एवं सैग्रिगेशन न किये जाने, खुले से कूड़ा समय से न उठाने एवं विभिन्‍न सैक्टरों एवं ग्रामों से डोर टू डोर का निस्तारण समय से न होने के दृष्टिगत एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। सैक्टर-94 स्थित आईसीसीसी के सोफ्टवेयर के साथ आईएसटीएमएस के डाटा को इटीग्रेंट कर चौराहों से गुजरने वाले स्वीपिंग वाहनों, डोर दू डोर वाहनों पर मॉनीटीरिंग करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा
सभी कर्मचारियों को ड्रेस व सुरक्षा उपकरणों के साथ काम करने हेतु निर्देशित किया गया। जो कर्मचारी ड्रेस में उपस्थित नहीं हो रहे हैं तो उनके अटेडेंस न लिए जाने तथा उनको उस दिन काम पर न लेने हेतु भी निर्देशित किया गया तथा जो कर्मचारी लगातार अनुपस्थित चल रहे है उनको कार्य से निकालने के लिए निर्देशित किया गया।

जन स्वास्थ्य विभाग की सभी निविदाओं जैसे बायोरेमिडिएशन, जोन के अंतर्गत सफाई कार्यों, पैट वैक्सीनेशन आदि को एक सप्ताह में सक्षम स्तर से अनुमोदन कराते हुए अनुबन्ध एमओयू तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया। इस बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा नौएडा क्षेत्र में वायू प्रदूषण के रोकथाम हेतु मशीनरी क्रय करने हेतु आवंटित 6.67 करोड़ (रू0 छः: करोड सडसठ लाख) की धनराशि के सापेक्ष प्रस्ताव में मैकेनिकल मशीनों की संख्या तीन करते हुए संशोधित प्रस्ताव पुनः प्रस्तुत करने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया।
मैसर्स बी0वी0जी0 इंडिया प्रा0 लि0 व मैसर्स चेन्नई एम0एस0डब्लू0 द्वारा सफाई का कार्य संतोषजनक न किये जाने के दृष्टिगत कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

सैक्टर 94 में स्थित Integrated Command Control Center 4 तैनात स्टाफ को एजेंसी वार मानीटीरिंग का कार्य सौंपने का कार्यालय आदेश जारी करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा
सैक्टर 94 कमांड कंट्रोल सेंटर भवन में भूतल पर दो कक्ष साइबर क्राइम सेल को आंवटित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा नौएडा प्राधिकरण के वित्त पोषण से विभिन्‍न सैक्टरों में स्थापित कम्पोस्ट मशीनों का सर्वेक्षण कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए तथा जिन वेन्डरों द्वारा मशीनों का संचालन नहीं किया जा रहा है उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने तथा उनका इंमपैनलमैंट समाप्त करने का नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये गये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना